Tuesday, 24 March 2020

mobile se paise kaise kamaye ghar baithe घर बैठे लाखों कमाए 2020

 मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?




इसमें आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं होती आप घर बैठे ही अपने mobile से पैसे कमा सकते   हैं
 यदि आप हाउसवाइफ हैं बिजनेस करते हैं या फिर  नौकरी करते हैं फिर भी आप अपने खाली टाइम में  पैसे कमा सकते हैं

मोबाइल  से पैसे कमाना बहुत आसान भी नही है। और न ही बहुत अधिक कठिन, बहुत से ऐसे app है। जिसपर काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है बहुत से app है। जिस पर काम कर ने के लिए आपको shoping करना पड़ता है। लेकिन यह काम बहुत आसान नही है। यहां आपको marketing करना पड़ता है। जो सभी लोग नही कर पाते है।

mobile se paise kaise kmaye 2020, mobile se paise kaise kmaye



आप में से कई लोग होंगे जो नौकरी करने की बजाय घर से ही ऑनलाइन काम की तलाश कर रहे होंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे पहले से ही ऑनलाइन काम कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि घर से ऑनलाइन काम कहां मिलेगा और इसके लिए कौन-कौन सी वेबसाइट हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है तो चलिए आज हम आपको  ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिन पर आप ऑनलाइन या फ्रीलांस के तौर पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Amazon


अमेजन के बारे में भी जानते ही होंगे।  अमेजन पर आप एफलिएट प्रोग्राम का फायदा उठाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजन का एफलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा और इसके बाद आपको किसी खास सामान का लिंक लेकर उसे तमाम सोशल मीडिया साइट-ऐप पर शेयर करके या फिर अपनी वेबसाइट पर लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके तहत आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके यदि कोई किसी सामान को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा।

Fiverr

फ्रीलांस के तौर पर काम करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप और लिखने का काम कर सकते हैं। फ्रीलांस की दुनिया में यह एक काफी लोकप्रिय वेबसाइट है।

Shutterstock

यदि आप इस वेबसाइट के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इस वेबसाइट से लोग फोटो खरीदते हैं। ऐसे में यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इस साइट पर आप अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं और इसके बाद जैसे ही आपकी फोटो को कोई डाउनलोड करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।

Facebook

फेसबुक के बारे में भी आपको पता ही होगा। फेसबुक पर आए दिन आप वीडियो देखते हैं। वीडियो के लिए फेसबुक ने बकायदा अलग से एक सेक्शन भी बना दिया है। फेसबुक अब वीडियो पर विज्ञापन भी देने लगा है जिसका फायदा उठाकर आप  पैसे कमा सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप खुद ही वीडियो बनाएं। आप एक फेसबुक पेज बनाकर उसपर वायरल वीडियो अपलोड करके विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके फेसबुक पेज पर अच्छे-खासे लाइक्स हैं तो भी आप एफलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Blogger

यदि आप वीडियो बनाने में रूची नहीं रखते हैं तो आप गूगल की ब्लॉगर सेवा का फायदा उठाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर ब्लॉग बनाना होगा और उस पर आर्टिकल लिखना होगा। आप अपने मनमुताबिक विषय पर आर्टिकल लिख सकते हैं। खास बात यह है कि ब्लॉगर पर आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं। कुछ दिन बाद आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं। कई लोग ब्लॉगर की मदद से पैसे कमा भी रहे हैं। ब्लॉगर पर पैसे कमाने के लिए आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोशन और किसी कंपनी का प्रचार जैसे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
                                 
                                 

YouTube

पहला और सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आप यूट्यूब की ओर अपना रुख करें। यूट्यूब पर आप किसी भी विषय पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वीडियो देखे जाने के बाद आप विज्ञापने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने चैनल पर प्रायोजित वीडियो भी बना सकते हैं।

make money online in hindi, mobile se paise kmaye


गेम खेल कर पैसे कमाए


आप  अपने फ़ोन में कोई न कोई Top Games जरूर रखते है और खेलना पसंद करते है लेकिन सोचिये अगर गेम खेलने के भी PayTm Cash या पैसे मिले तो कितना अच्छा होता।
गेम खेलने से दो फायदे हो रहे है, एक तरह मनोरंजन भी हो रहा है और दूसरी तरफ पैसे की भी कमाई हो हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दू की बहुत सी गेमिंग कंपनी होती है जो अपने गेम को बनाने के बाद उसे लॉन्च करने से पहले test करती है, टेस्ट करने के लिए यूजर को पैसे देती है इससे यूजर उस गेम में कोई कमिया निकाल सके फिर टेस्ट करने के बाद उसे फाइनली लॉन्च कर दिया जाता है।

यह कुछ Game  App हैं जिनसे कि आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं

Bulb Smash Game

 Loco Quiz Game

WINZO APP 


दोस्तों आजकल सभी लोग अक्सर ये पूछते हैं की मोबाइल एप्प्स से पैसे कैसे कमाए  हर इंसान के पास स्मार्टफोन है. इंटरनेट कनेक्शन भी काफी सस्ता हो चुका है इसीलिए सभी इंटरनेट से पैसा कमाने के तरीके जानना चाहते हैं. और उन्हें ये सुनने को मिल ही जाता है की मोबाइल से पैसे कमाये जा सकते हैं. मोबाइल से पैसे कमाने के सैकड़ो तरीके हैं. लोग यही वजह है की पैसा कमाने वाले एप्प्स 2020 डाउनलोड करते हैं. मैं आपको यहाँ इस पोस्ट में पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में  बताउंगा.


Ipoll


ipoll Apps आपको कुछ Task देता है जिन्हे आपको Complete करने होते है.आप उन्हें Complete करके i poll Apps से भी पैसे कमा सकते है.इसके अलावा ipoll Apps की सबसे अच्छी बात यह है की यह आपको Amazon flip card जैसी Company के Mission देगा आपको उसे complete करना होगा.जिसका ipoll Apps आपको Commission भी देगा. Ipoll Apps के द्वारा कमाए गए पैसे आप PAYPAL Account पर Transfer करा सकते है.

Moocash


Moo cash App पैसे कमाने का काफी लोकप्रिये Application है. Moocash एक Offer और Task-Based App है।इस App से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Task Complete करने होते है, और जब आप Task compete करते है तब आपको यहाँ Task के हिसाब से points मिलते है उन points को को आप PayPal या Bitcoin के द्वारा पैसे में Convert कर सकते है. और अच्छे पैसे EARN कर सकते है.

IMO


यहाँ से भी आसानी से पैसे कमाए जा सकते है, यहाँ आपको IMO के New Update को Refer करने के 50 रूपए का Free Recharge मिलता है और अगर आप रोज़ 10 refer करते है तो आप आसानी से 500 daily earn कर सकते है. इस App से कमाए गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet में भी Add कर सकते है.


Helo App से पैसे कमाए

Helo App एक सामाजिक आप है. इस App पे आप न्यूज़ वीडियो,Jokes वीडियो, स्टेटस वीडियो डालकर पैसा कमा सकते है.
ये App आपको Google Play Store या Apple Store पे मिल जायेगा।
यहाँ पे और एक अत्छी बात है की आप इस आप के जरिये New Friends बना सकते है। और आप Friends को इस App के Links को Share करके पैसे कमा सकते है.
इस App पे सबसे अत्छी बात ये है की आप इस अलग Languages पे Use कर सकते है जैसे की: हिंदी, भोजपुरी, , मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़, ओडिया, राजस्थानी,तमिल, तेलुगु, मराठी, असमिया, गुजराती, पंजाबी हरियाणवी, अंग्रेजी।
आप Helo App पे Videos को देखकर Coins बना सकते है और उस Coins को पैसे पे Convert करके अत्छा पैसा बना सकते है.


click here - Paise kmane ka easy way

THANKS

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

12+ Real ways to earn money without a traditional job 2020

Do you want to know how to make money without a job? There has never been a better time to make extra money in your spare time. With the...